रिपोर्ट – राज कोशिक
मण्डला- जिले के
बिछिया थाना अंतर्गत ग्राम केवलारी के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहा दो
बाइक के आपस मे टकराने से दो युवको की मौके पर मौत हो गई। वही 5 लोग गंभीर रूप से घायल बताए
जा रहे हैं जिनमे 2 बच्चे भी है शामिल। जिन्हे
बिछिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया हैं। जानकारी के मुताबिक य़े
हादसा आमने सामने की टक्कर से हुआ हैं। दोनो बाइक चालक काफी तेजी
से आ रहे थे इसी
दौरान दोनो बाइक टकरा गए और य़े हादसा हो गया। फिलहाल बिछिया
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment