पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने के लिय मुख्यमंत्री के नाम विधायक को सोपा ज्ञापन
मण्डला - प्रेस पत्रकार कर्मचारी कल्याण संघ मण्डला इकाई की
बैठक गुरुवार को रेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई। इस बैठक में मंडला के विधायक देव
सिंह सैयाम विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जहा पत्रकारों ने पत्रकार
सुरक्षा कानून को लागू करने के लिय मुख्यमंत्री के नाम विधायक को ज्ञापन सोपा। वही संगठन के विस्तार
व कार्यशैलियों की समीक्षा के साथ-साथ आगामी कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष डल्लू कुमार सोनी ने कहा कि संगठन का
उद्देश्य पत्रकार समाज के लोगों के हक की लड़ाई लड़ना है। वर्तमान पत्रकारिता
पद्धति पर चिंता जताते हुए कहा कि इस समय पत्रकरिता व्यवसाय बनता जा रहा है जो कि
शुद्ध रुप से गलत है। यदि किसी भी व्यक्ति को धन कमाना है तो वह व्यक्ति व्यवसाय
करे ना कि पत्रकारिता। पत्रकारिता में धन का कोई स्थान नहीं है। संगठन के
दायित्वधारी कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि आप सभी स्वच्छ व पवित्र
पत्रकारिता पर ही विशेष जोर दें। समस्यात्मक व सत्य ख़बरों को प्रकाशित करने में
तनिक भी संकोंच ना करें बल्कि निर्भिकता पूर्ण तरीके से प्रकाशित करें।
कार्यक्रम
में मंडला के प्राइवेट डॉक्टरों ने भी आकर प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात की इस अवसर
पर डॉ श्याम नामदेव को
संभागीय अध्यक्ष जबलपुर नियुक्त किया गया। तथा दिनेश सोनी को जिला अध्यक्ष मंडला नियुक्त
किया गया व अजय झारिया को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
वही कार्यक्रम
में उपस्थित
प्रदेश महासचिव विदीप सिंह मरकाम ने अपनी बात रखते हुए कहा की की पत्रकार साथियों
को एक जुट हो कर हमें सच्चाई के मार्ग पर चलते हुए
काम करना है। साथ ही पत्रकार साथियों की सुरक्षा की बात की। कार्यक्रम में लखन
भांडे, राजकुमार यादव, ईजी. प्रथ्वी झारिया, डॉ पी के अधिकारी, डॉ अपूर्व दास, अरुण रेकवार, अश्वनी श्रीवास, हरि शंकर नामदेव, नितिन साहू, वेद प्रकाश दुवे, राजेश सोनी, डॉ सुरेंद्र नामदेव, डॉ विनोद वेस, डॉ सुब्रता सरकार, विशाल सुरेश्वर, डॉ मुवीन खान, संदीप यादव, अरुण विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment