मण्डला से हुई ऑटो चोरी को छतीसगढ़ से पुलिस ने किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, December 9, 2020

मण्डला से हुई ऑटो चोरी को छतीसगढ़ से पुलिस ने किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार

मण्डला - दिनाँक 29.11.2020 को प्रार्थी भागवतलाल झारिया पिता प्रीतमलाल झारिया उम्र 56 वर्ष निवासी करंजिया द्वारा थाना बिछिया पर सूचना दी गई कि प्रार्थी नें दिनांक 23.11.200 को सिझौरा बाजार से दुकान बंद करने के बाद अपने ग्राम कंरजिया आकर रात्री में अपने घर के बाहर अपना सवारी आटो खड़ा किया था । अगले दिन सुबह उठकर देखने पर प्रार्थी का आटो घर के बाहर नही था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है । प्रार्थी द्वारा अपने आटो के चोरी होने की सूचना देने पर थाना बिछिया पर अपराध क्र. 320/2020 धारा 379 भादवि के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक मण्डला यशपाल सिंह राजपूत के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डला गजेन्द्र सिंह कंवर के निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बिछिया खुमान सिंह ध्रुव के नेतृत्व में थाना प्रभारी बिछिया निरीक्षक कुलदीप खत्री द्वारा अपनी टीम के साथ क्षेत्र के संदेहियों, पूर्व आदतन अपराधियों की निगरानी करते हुए चोरी के संबंध में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया । प्रकरण में मुखबिर से मिली जानकारी तथा विवेचना में मिले साक्ष्यों के आधार पर थाना बिछिया पुलिस द्वारा संदेही सुग्रीव झारिया निवासी भालूटोला मांगाबेली थाना बिछिया को अभिरक्षा में लेकर पुछताछ की गई । पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी सुग्रीव द्वारा चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपी की निशानदेही पर थाना बिछिया पुलिस द्वारा आरोपी द्वारा चोरी किये गये प्रार्थी के आटो को जिला कबीरधाम, छ.ग. से बरामद कर दिनांक 08.12.2020 को आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।

खबरों से अपडेट रहने के लिए 

 

Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..


News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..

 

 


No comments:

Post a Comment