जनता के लिए काम करना ही मेरी प्राथमिकता है - विधायक नारायण सिंह पट्टा - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, December 13, 2020

जनता के लिए काम करना ही मेरी प्राथमिकता है - विधायक नारायण सिंह पट्टा

जनसंवाद के साथ विधायक ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन

मण्डला- जनता ने हमें अपने काम करवाने के लिए एक माध्यम के रूप में विधायक चुना है। हमारा यही दायित्व है कि हम हर समय जनता के कामों के लिए तत्पर रहें। आज जनता के आशीर्वाद से ही विधायक कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण हुए हैं। मैंने अपनी पूरी निष्ठा व समर्पण भावना से जनता के लिए काम किया है और हमेशा करता रहूंगायही मेरी प्राथमिकता है। 

पिछले साल में हमने बिछिया विधानसभा क्षेत्र में विकास के कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं। बीते कई दशकों में जनता की जो मांगे पूरी नहीं हो पाई उन्हें हमने पूरा करने का काम किया है आगे भी विकास के इस क्रम को हम निरंतर जारी रखेंगे और विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास की मंशा को पूरा करेंगेयह कहना है बिछिया विधानसभा के विधायक नारायण सिंह पट्टा का जिन्होंने शनिवार को विकासखंड बिछिया की ग्राम पंचायत नकावल के ग्राम धुतका में 26 लाख 86 हजार रुपये की लागत से निर्मित नलजल योजना का लोकार्पण कर इसे जनता को समर्पित किया।

साथ ही ग्राम पंचायत नकावल में नाली निर्माण के भूमिपूजन के साथ स्वच्छता परिसर का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक ने ग्राम पंचायत भावामाल के ग्राम लुटियाभावामाल व मोहगांव का भ्रमण कर ग्रामीणों से जनसंवाद किया और उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया। इस दौरान विधायक ग्राम मोहगांव में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में भी शामिल हुए और खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के साथ पुरुस्कार वितरण भी किया। इस दौरान विधायक नारायण सिंह पट्टा के साथ भागवत भांवरेंअरविंद झारियाभावामाल व नकावल के सरपंचगण सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment