जनसंवाद के साथ विधायक ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन
मण्डला- जनता ने हमें अपने काम करवाने के लिए एक माध्यम के रूप में विधायक चुना है। हमारा यही दायित्व है कि हम हर समय जनता के कामों के लिए तत्पर रहें। आज जनता के आशीर्वाद से ही विधायक कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण हुए हैं। मैंने अपनी पूरी निष्ठा व समर्पण भावना से जनता के लिए काम किया है और हमेशा करता रहूंगा, यही मेरी प्राथमिकता है।
साथ ही ग्राम पंचायत नकावल में नाली निर्माण के भूमिपूजन के साथ
स्वच्छता परिसर का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक ने ग्राम पंचायत भावामाल के
ग्राम लुटिया, भावामाल व मोहगांव का भ्रमण कर ग्रामीणों से जनसंवाद किया और उनकी समस्याओं
को सुनकर उनका निराकरण किया। इस दौरान विधायक ग्राम मोहगांव में क्रिकेट
प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में भी शामिल हुए और खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के
साथ पुरुस्कार वितरण भी किया। इस दौरान विधायक नारायण सिंह पट्टा के साथ भागवत
भांवरें, अरविंद झारिया, भावामाल व नकावल के सरपंचगण सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित
रहे।
No comments:
Post a Comment