जयस ने मनाया क्रांतिकारी मामा टंट्या भील की शहादत दिवस - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, December 5, 2020

जयस ने मनाया क्रांतिकारी मामा टंट्या भील की शहादत दिवस

 


मण्डला -  जय आदिवासी युवा शक्ति जयस द्वारा आदिवासी विकास परिषद भवन टिकरिया में क्रांतिकारी टंट्या भील की जयंती मनाई। बताया गया कि देश की आजादी के योगदान में 4 दिसंबर 1889  को क्रांतिकारी टंट्या भील शहीद हुए थे। धनी परस्ते ने बताया की टंट्या भील के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने फांसी क्यों दी गई, फांसी के बाद अंग्रेज इतने सहमे हुए थे कि उनका शव परिजनों को ना सौंपकर वो शव को लेकर लंदन ले भाग। उसके परिजन अब भी खरगोन जिले में निवास करते हैं। टंट्या भील के नाम पर एक लाख का पुरस्कार राज सरकार ने घोषित किया था। शहादत दिवस कायक्रम में धनी परस्ते, जयस सचिव गोलू मार्को जयस कोषअध्यक्ष संजीव परस्ते जयस महामंत्री जितेंद्र कुलस्ते जयस ब्लाक उपाध्यक्ष संदीप पावले, सौरभ पुट्टा, अमिता मरावी आदि मौजूद थे।

मामा टंट्या भील एक बहादुरी की मिसाल थे :

आदिवासी योद्धा का आजादी में योगदान जिस हिसाब से था, उन्हें यह सम्मान अभी भी नहीं मिला है। टंट्या भील भी उन योद्धा में एक हैं। अंग्रेज इनसे इतने परेशान थे कि उन्होंने जबलपुर में फर्जी मुकदमा टंट्या भील पर चला कर तुरंत फांसी दे दी। उन्हें इतना खौफ था कि जादू करिश्मे सेवर फिर से जिंदा ना हो जाए इसलिए उनका शव भी लंदन ले गए। टंट्या भील पिता भावसिंह माता काली बाई का जन्म 20 अक्टूबर 1842 बंडदा पंधाना गांव में हुआ था। अंग्रेजों की नीतियों का विरोध करने वाले टंट्या भील को  जबलपुर में फांसी 19 अक्टूबर 1889 को दी गई थी वे सिरका खेड़ी गांव में इनकी मौसी के पास पर पकड़ आए थे। बताते हैं कि टंट्या भील को वीर बाबा की शक्ति थी जिसमें वह 2 मिनट में कहीं भी पहुंच सकते थे। निशाना तीर कमान इतना तेज था कि बंदूक की गोली भी उनके आगे फीकी पड़ जाती थी। टंट्या भील को आखिर क्यों फांसी दी गई थी, इसमें बहाना यह तय किया गया था की वहाँ के जमीदार से अभद्रता और कुछ मनगढ़ंत डकैती के मामले लगाए दिए गय थे।

                

निवास में भी दी गई टांट्या मामा को श्रद्धांजलि:

निवास के जयस  ओर जीएसयू द्वारा निवास के रेस्ट हाऊस में मामा टांट्या को माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि दी गई। इस मौके पर  जयस  के जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह उर्रेती, जीएसयू ब्लॉक अध्यक्ष राहुल धूमकेती, जयस ब्लॉक अध्यक्ष जनक सिंह वरकडे, ललित धुर्वे, कंधी कोकडिय़ा, मोहन कुलस्ते, ओम प्रकाश कुलस्ते, बिशन मरावी, सुखना कुंजाम, वीर सिंह वरकडे, प्रशांत वरकडे, शिवेंद्र अंशु परधान, हिमांशु धूमकेती, हरीश चंद्र वरकडे, सौरभ परते, शुभांशु परस्ते, रोहित मरावी, पंकज वरकडे, पंकज मार्को, लोकेंद्र वरकडे, हर्ष धूमकेती, समस्त सदस्य गण शामिल हुए।

यह भी देखे...

मण्डला : VIDEO झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक पर छापाएलोपैथिक दवा जब्त



मण्डला : VIDEO स्कूल की मनमानी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया जमकर हंगामागेट में नारेबाजी कर ताला जड़ दिया



मण्डला : VIDEO तहसील कार्यालय में पटवारियों के बीच हुए विवाद पर SDM ने की कार्यवाही 4 पटवारियों को किया निलंबित

 


खबरों से अपडेट रहने के लिए 

 

Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..

 

Youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

 

News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..

 

 

 


No comments:

Post a Comment