मण्डला : वन विभाग की मिलीभगत से रेत माफियाओं द्वारा वन भूमि से निकाली जा रही अवैध रेत - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, December 14, 2020

मण्डला : वन विभाग की मिलीभगत से रेत माफियाओं द्वारा वन भूमि से निकाली जा रही अवैध रेत

                                      

विदीप सिंह मरकाम

मण्डला  बिछिया दानीटोला के जंगलों में इन दिनो रेत माफियाओं का जंगलराज चल रहा है। वन क्षेत्र में नियमो को ताक पर रख कर जम कर रेत का अवैध उत्खनन बेरोक टोक जारी है यह सब कुछ वन विभाग की मिलीभगत से लगातार जारी है। पूर्व सामान्य वन मण्डल के अंतर्गत बिछिया वन परिक्षेत्र के दानीटोला में  खनन माफिया द्वारा वन भूमि पर कब्जा कर कच्ची सड़क व रैंप बना कर अवैध रूप से रोजाना रेत माफिया द्वारा वन क्षेत्र से रेत निकाली जा रही है। इसकी जानकारी होते हुए भी वन विभाग ने चुप्पी साध रखी है। ग्रामीणों का आरोप है कि माफिया की करतूत से वन विभाग के उप वन मण्डल अधिकारी बिछिया को भी मौखिक रूप से अवगत कराया गया थालेकिन उनके स्तर से कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही। साथ ही वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से धड़ल्ले से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। और हर हफ्ता बीट गार्ड एवं डिप्टी रेंजर द्वारा गाव आकर कमीशन लिया जाता है और कहा जाता है की बड़े अधिकारियों को भी देना होता है कमीशन।

इनका कहना 

आपके माध्यम से मुझे जानकारी मिली हैजांच करवा कर कार्यवाही करते हुए रेत उत्खनन में संलिप्त वाहनों को जब्त कर राजसात करने की कार्यवाही की जायेगी।

मुन्ना लाल सोनीउप वन मण्डल अधिकारी बिछिया

 

खबरों से अपडेट रहने के लिए 

 

Whatsapp से जुड़े क्लिक करे..


News Witness app डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें..

No comments:

Post a Comment