खेलों से जीवन में आता है अनुशासन - पट्टा - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, December 24, 2020

खेलों से जीवन में आता है अनुशासन - पट्टा

वनांचल बांदरवाड़ी में सम्पन्न हुई खेलकूद प्रतियोगिता 

मण्डला - खेलों से हमारा शारिरिक विकास तो होता ही है साथ ही इनसे हमारे भीतर एक शुद्ध प्रतियोगिता की भावना का भी विकास होता है। यह आज के दौर में सबसे बड़े विकास का परिचायक है कि जिस वनांचल में नक्सली गतिविधियों का भय बना रहता था आज उस वनांचल में भयमुक्त खेल गतिविधियों का संचालन हो रहा है। खेलों से हमारे जीवन मे अनुशासन आता है और हमें चाहिए कि हम सभी अपनी क्षमता अनुसार अपने आसपास खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करें। यह कहना है बिछिया विधानसभा के विधायक नारायण सिंह पट्टा का, जो गुरुवार को वनांचल मवई विकासखण्ड के ग्राम बांदरवाड़ी में खेलकूद प्रतियोगिताओं के  समापन कार्यक्रम में पहुंचे थे।

                 

ग्राम बांदरवाड़ी के आदर्श क्लब बांदरवाड़ी द्वारा विगत 21 दिसम्बर से ग्राम में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रारम्भ किया था जिसमें मप्र सहित देश के अन्य राज्यों की टीमों ने भी भाग लिया। कबड्डी व वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें वॉलीबॉल प्रतियोगिता में देशभर की 34 टीमें शामिल हुईं वहीं कबड्डी प्रतियोगिता के लिए बालिकाओं की 8 टीमों व बालकों की 16 टीमों ने भाग लिया। दोनो ही प्रतियोगिताओं के फाइनल मैच गुरुवार 24 दिसंबर को खेले गए जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिछिया विधायक नारायण सिंह पट्टा सम्मिलित हुए। वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला नरसिंहपुर व पानीपत हरियाणा की टीम के बीच खेला गया जिसमें रोमांचक मुकाबले के साथ नरसिंहपुर की टीम ने मैच जीत लिया व ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वहीं कबड्डी का फाइनल मैच रेन्गाखार छत्तीसगढ़ व फुलवारीपारा गढ़ी के बीच हुआ। विजेताओं व उपविजेता टीमों को विधायक नारायण सिंह पट्टा ने पुरुस्कार वितरित किये। इस दौरान विधायक श्री पट्टा के साथ युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विकास साहू, होमन मरकाम, सोनसिह पन्द्रे, विजय कुलस्ते, सरजू पन्द्रे, तितरा पूसाम, अरविंद झारिया, चरण सिंह मरावी, छतरसिंह मरकाम, आशीष राय सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन व प्रतिभागी खिलाड़ियों की उपस्थिति रही।

 

No comments:

Post a Comment