मंडला- सेंट थॉमस बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च बड़ी खेरी मंडला द्व्रारा इस क्रिसमस पर्व पर प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी 100 गरीब व जरूरतमंद बच्चों को कम्बल वितरित किया गय। इस कार्यक्रम का आरम्भ रेव. फादर संकेत मसीह (विकार जनरल ऑफ़ बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च मंडला डायोसिस मध्य प्रदेश) की प्रार्थना के साथ हुआ। फादर संकेत मसीह के द्व्रारा बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च के मेट्रोपोलिटन मोरांन मोर एथनेशियश के प्रति हृदय से आभार प्रगट करते हुए बताया की ये मानव कल्याण के सारे कार्यों को करने हेतु चर्च के लिए वे ही प्रेरणा स्रोत हैं।
मुख्य अतिथि के रूप में प्रथम कौशिक मंडला S.D.M. इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।सिस्टर कौटिकला के द्व्रारा पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च के द्व्रारा चलाये जा रहे विभिन्न मानव कल्याण क्रायक्रमों जैसे महिलाओं के सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, शिक्षा इत्यादि की सराहना की और विशेषकर 100 गरीब व जरूरतमंद बच्चों को कंबल वितरण किये जाने की तारीफ करते हुए कहा की चूँकि कड़कती ठण्ड है और ये कम्बल इन बच्चों को इस सर्दी से बचाएगी। अपने वक्तब्य के दौरान मुख्या अतिथि ने बिलीवर्स ईस्टर्न चर्च के प्रति आभार व्यक्त किया।अंत में उन्होंने क्रिसमस तथा नववर्ष 2021 की हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा की यह क्रिसमस का पर्व वर्तमान में चल रहे कोरोना महामारी से समूचे विश्व को छुटकारा प्रदान करेगा। तत्पश्चात मुख्या अतिथि के हाथों गरीब व जरूरतमंद बच्चों को बड़े धन्यवादी मन से कम्बल वितरित किये गए। कार्यक्रम के अंत में रेव. फादर जीतेन्द्र नायक के द्वारा मुख्याअतिथि का तथा उपस्थित गणमान्य जनों के प्रति आभार प्रगट किया गया। इस पुरे कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एहिरोश जोसफ, सी एल मरावी, नरपति भारद्धाज, महेंद्र बैरागी, बिजय राणा, राजेश कुर्वेती, अतिपदास पड़वार, नवेंद्र मेश्राम, अजय लॉरेंस, सोमनाथ कुलस्ते, सिस्टर्स ऑफ़ कम्पैशन की बहने, इत्यादि लोगों का भरपूर सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में अधिवक्ता विवेक सिंह, तथा पास्टर अनूप जॉर्ज जी भी उपस्थित रहे, इस सम्पूर्ण कार्क्रम का संचालन नरपति भारद्धाज के द्व्रारा किया गया।
No comments:
Post a Comment