मण्डला - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 दिसम्बर की शाम 4 बजे से 23 दिसम्बर की शाम 4 बजे तक 6 कोरोना पॉजीटिव केस मिला। जानकारी के अनुसार ग्राम डिठौरी निवासी 16 वर्षीय बालक, वार्ड नंबर-10 नैनपुर निवासी 48 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर-11 बम्हनी निवासी 12 वर्षीय बालक, राधाकृष्णन वार्ड मंडला निवासी 27 वर्षीय पुरूष तथा 51 एवं 21 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। संक्रमित को आईसोलेशन में रखा गया है। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने संक्रमित के संपर्क में आए व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण तथा कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनसामान्य से मॉस्क लगाने तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने का आव्हान किया है।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment