मण्डला - दिनांक 02/11/2020 को प्रार्थी राज कुमार पिता राजेन्द्र वरकडे निवासी सलैया थाना बीजाडांडी आकर रिपोर्ट किया कि धनवासी से खुटा पडाव आ रहा था तभी आरोपी बकरीदी उर्फ जावेद पिता सगीर मुसलमान उम्र 42 वर्ष अपने परिवार के साथ में नेशनल हाईवे जबलपुर मंडला जाम कर बड़े -बडे पत्थर से लोगो को रोक रहा था| मै अपने काम के लिये जा रहा था इस दौरान आरोपी द्वारा मुझे जातिगत गाली देते हुये मेरे उपर जान से मारने की नियत से तलवार लेकर दौडे मेरे सिर पर प्रहार किया जिससे मेरे सिर के उपर चोट आई जो मैं जान बचाने के लिये मैं वहा से भागा । पूर्व में भी बकरीदी एवं उसके लड़के द्वारा मुझसे मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिया किन्तु मैने भयभीत होकर रिपोर्ट नही किया था । प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर से थाना बीजाडांडी में अपराध क्रमांक 154/2020 धारा- 307, 341, 294, 323, 506, 34 ता0हि0, 3(1) (द)3(1)ध, 3(2) va, 3(2) (v) एससी/एसटी एक्ट, पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
घटना की गंभीरता को देखेत हुए पुलिस अधीक्षक मण्डला यशपाल सिंह राजपूत द्वारा थाना प्रभारी बीजाडांडी को आरोपी बकरीदी उर्फ जावेद पिता सगीर मुसलमान उम्र 42 वर्ष निवासी पसियाना शास्त्री वार्ड गोहलपुर को तत्काल गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया। आरोपी के विरुद्ध जबलपुर तथा मंडला में मारपीट, अवैध हथियार रखना, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करना , लूट पाट करना जैसे मामले पंजीबद्ध है। उक्त मामले में फरार आरोपी की आपराधिक प्रवृत्ति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मण्डला द़वारा 5,000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया। थाना प्रभारी बीजाडांडी द्वारा थाना स्तर पर अलग-अलग टीम गठित करते हुये उक्त आरोपी कि गिरफ्तारी हेतु मुखबीर तंत्र सक्रिय किया गया। दिनांक 23/11/2020 को बीजाडांडी पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी सुदर्शन टोप्पो के नेत्रत्व में गठित टीम द्वारा आरोपी को मंडला से घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बीजाडांडी सुदर्शन टोप्पो, उप निरीक्षक राज कुमार मालवीय, राजेन्द्र पवार, प्रधान आरक्षक संतोष नाग, आरक्षक आलोक मरावी, अजय तिवारी, पूरन इड़पाचे, अमित पाण्डेय, टेकराम सल्लाम एवं सुरेश भटेरे सायबर सेल मंडला की विशेष भूमिका रही है।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment