मण्डला - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीनाथ सिंह ने जनसमुदाय को जानकारी दी कि 1 दिसम्बर 2020 को विश्व एड्स दिवस मनाया जायेगा। इसका उददेश्य है लागों का जन जागरूक करना है। एड्स एक लाइलाज बीमारी है, इस बीमारी में व्यक्ति के अन्दर रोग से लड़ने की अत्यधिक क्षमता कम हो जाती है एवं व्यक्ति बार-बार बीमार पड़ता है।
एचआईवी एड्स
एचआईवी, एड्स संक्रमण कैसे होता है
एक व्यक्ति से दूसरे
व्यक्ति तक एचआईवी वायरस पहुचने के चार रास्ते हैं-
एचआईवी, एड्स संक्रमण कैसे नहीं फैलता
एचआईवी के बचने के उपाय
अपने साथी के साथ वफादारी रखें। यौन संबंध के दौरान कण्डोम का सही और सतत् इस्तेमाल। केवल लाइसेंस प्राप्त रक्त बैंक से जांच किये गये खून का इस्तेमाल। हर बार नई या उबली हुई और सीरिंज का इस्तेमाल। गर्भावस्था के दौरान एचआईवी की जांच और उपयुक्त इलाज।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी ने समस्त ए.एन.एम, एम.पीडब्ल्यू आशा कार्यकर्ता एवं सी.ए.ओ को निर्देश जारी किये हैं कि हेल्थ
एण्ड वेलनेस सेन्टर में विश्व एड्स दिवस का आयोजन किया जाये एवं 20 से 25 लोगों को जिसमें जन प्रतिनिधि, एन.जी.ओ को शामिल करना है और जन जागरूक किया जाये।
लोगों के स्वस्थ जीवन शैली पर परार्मश दिया जाये। यह कार्यक्रम कोविड-19 के कारण भारत सरकार के दिशा-निर्देशों को कड़ाई से पालन करने के क्षेत्र में
निर्देश दिये गये। व्यक्तियों के सामाजिक दूरी के साथ-साथ मॉस्क पहनना जरूरी है।
यह भी देखे...
मण्डला जिला में एक जंगली हाथी ने फिर दी दस्तक, 2 किसानों पर किया हमला....
घर मे अचानक से 12 फीट लंबा अजगर निकलने से हड़कंप.... देखे वीडियो।
मण्डला : ट्रैक्टर-थ्रेसर और फसल जलकर खाक....
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment