मण्डला : अवैध रेत परिवहन कर रहे डंफर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के किया हवाले - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, November 23, 2020

मण्डला : अवैध रेत परिवहन कर रहे डंफर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के किया हवाले

                                         

मंडला - मवई थाना के अंतर्गत रेत का अवैध करोवार जोरों पर है। यहां रेत माफिया डंफर से लगाकर रेत का अवैध परिवहन कर रहे हैं। इसके बाद भी पुलिस व खनिज विभाग की नजर इन पर नहीं पड़ रही है। ग्राम देवरी दादर के टिकराटोला से रात के वक्त डंफर से रेत का अवैध परिवहन किया जाता है। बुढऩेर नदी से रेत निकासी की जाती है। लंबे समय से रेत निकालने का कार्य हो रहा है। वहीं डंफर के अवाजाही से भी स्थानीय लोग काफी परेशान है। बताया गया कि पहले नदी से ट्रेक्टर के माध्यम रेत को निकाल कर गांव में डंप कर लिया जाता है। इसके बाद रात के अंधरे में डंपर में रेत भरकर डिंडोरी जिला या आसपास भेज दिया जाता है।  इस संबंध में ग्रामीणों ने अनेकों बार खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग से मौखिक शिकायत की लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही ना किए जाने पर गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार की रात खुद ही एक डम्फर को रोक दिया। सुबह तक इंतजार करने के बाद मवई पुलिस टीम पहुंची और कार्रवाई का आश्वासन देकर डंपर को अपने कब्जे में ले लिया। 



यह भी देखे...

Video Viral : कान्हा नेशनल पार्क में बाघिन नीलम नें किया शिकार

खबरों से अपडेट रहने के लिए 





No comments:

Post a Comment