मण्डला - केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह
कुलस्ते का 23 नवम्बर को मंडला आगमन हो रहा है। जारी कार्यक्रम के अनुसार कुलस्ते 23 नवम्बर को दोपहर 12:30 बजे रायपुर से मवई पहुंचेंगे एवं स्वच्छता भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके
पश्चात दोपहर 2:15 बजे ग्राम पंचायत परसेल में शिलान्यास एवं जनसमस्या निवारण शिविर में भाग
लेंगे। कुलस्ते दोपहर 3:15 बजे मेढ़ा पहुंचकर स्वच्छता भवन का उद्घाटन करेंगे।
राज्यमंत्री 4:15 बजे सहजपुरी के पीपरटोला में सड़क निर्माण का शिलान्यास करेंगे तथा इसके
पश्चात मंडला के लिए रवाना होंगे तथा मंडला पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग
लेंगे। कुलस्ते मंडला से रात्रि 10:30 बजे जेवरा के लिए रवाना होंगे तथा जेवरा में
रात्रि विश्राम करेंगे। कुलस्ते 24 नवम्बर को जेवरा से विजयपुर के लिए रवाना होंगे और
स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। विजयपुर के पश्चात दोपहर 1 बजे मानिकसरा में स्वच्छता भवन का उद्घाटन एवं जनसमस्या निवारण शिविर में
शामिल होंगे। राज्यमंत्री दोपहर 3 बजे मानिकसरा से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
यह भी देखे...
Video Viral : कान्हा नेशनल पार्क में बाघिन नीलम नें किया शिकार
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment