मंडला- जिला न्यायालय के
अंतर्गत निवास, नैनपुर के बाद
बिछिया में न्यायालय खोले जाने की मांग को दृष्टिगत रखते हुए माननीय उच्च न्यायालय
जबलपुर म.प्र. के द्वारा बिछिया में लिंग कोर्ट खोले जाने के आदेश पारित किये थे।
जिसके तहत बीते 2-3 वर्षो से लिंग
कोर्ट बिछिया में लग रही थी। किन्तु लिंग कोर्ट के बाद भी बिछिया में नैनपुर और निवास
की तरह स्थाई कोर्ट खोले जाने की मांग को बीते दिनों माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर
म.प्र. के द्वारा पूर्ण की गई तथा बिछिया में भी स्थाई-रेगुलर कोर्ट प्रारंभ हो
चुकी है। बता दें कि पीठासीन अधिकारी श्री कादिर खान व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 की बिछिया कोर्ट
में नियुक्ति की गई है। अब बिछिया में भी नैनपुर और निवास की तरह स्थाई-रेगुलर
कोर्ट प्रारंभ हो चुकी है।
यह भी देखे...
Video Viral : कान्हा नेशनल पार्क में बाघिन नीलम नें किया शिकार
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment