मण्डला : 27 को आयोजित होने वाले जनपदवार शिविर की जानकारी - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, November 26, 2020

मण्डला : 27 को आयोजित होने वाले जनपदवार शिविर की जानकारी

 


मण्डला - जिला पंचायत सीईओ से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद स्तर पर जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में 27 नवम्बर को जनपद बिछिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत अहमदपुर एवं मांगा, बीजाडांडी जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरियाबुदरा एवं चरगांव माल, घुघरी जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत जुनवानी एवं पांडकला, मंडला जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरखापा एवं पौंड़ी माल, मवई जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुरजपुरा एवं मनौरी, मोहगांव जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुनू एवं चाबी, नैनपुर जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत तूमेगांव एवं अमझर माल, नारायणगंज जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत खमरिया एवं कूम्हा तथा निवास जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत मेढ़ी एवं सरसवाही रैयत् में शिकायत निवारण कैम्प आयोजित किए जाएंगे। जिला पंचायत सीईओ ने उक्त शिविरों में शिकायत निराकरण अधिकारी एवं निरीक्षणकर्ता अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित कर दी है। उन्होंने ग्रामीणों से अपने संबंधित जनपद एवं पंचायत में लगने वाले शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं का निराकरण करने की अपील की है।

No comments:

Post a Comment