मण्डला : 28 तक जमा होंगे जिला स्तरीय युवा मण्डल अवार्ड के लिये आवेदन - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, November 22, 2020

मण्डला : 28 तक जमा होंगे जिला स्तरीय युवा मण्डल अवार्ड के लिये आवेदन

                                        

मण्डला - नेहरू युवा केन्द्र मण्डला युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकारद्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सामाजिक रचनात्मक युवा कार्यक्रम खेलकूद गतिविधियां व शासन की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के कार्य करने वाले नेहरू युवा केन्द्र मण्डला से जुड़े सम्बद्ध युवा एवं महिला मण्डलों से जिला स्तरीय श्रेष्ठ युवा मण्डल अवार्ड जो कि 25 हजार का होता है, के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन करने वाले युवा मण्डल नेहरू युवा केन्द्र संगठन की वेबसाईट मे पूर्व से पंजीकृत होना चाहिए। साथ ही सोसायटी रजिस्ट्रेशन अधिनियम के तहत फर्म्स एवं संस्थाएं म.प्र. शासन से पंजीकृत (प्रमाण पत्र) होना चाहिए। ऐसे युवा एवं महिला मण्डल ही इस योजना में पात्र होंगे। आवेदक युवा मण्डल आवेदन के साथ बतौर साक्ष्य के रूप में न्यूज पेपर कटिंग्स, फोटोग्राफ, प्रमाण पत्र व किए गये कार्यों का बिन्दूवार टायपिंग किया हुआ विस्तृत विवरण, सी.ए. द्वारा ऑडिट रिपोर्ट संलग्न कर कार्यक्षेत्र के फिल्ड के किसी बड़े अधिकारी व जनप्रतिनिधि (जिला लेवल के) से प्रमाणित कराये संलग्न करवा कर 28 नवम्बर 2020 तक नेहरू युवा केन्द्र मण्डला में जमा करा सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। अवार्ड का मूल्यांकन आधार 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 तक होगा।

यह भी देखे...

Video Viral : कान्हा नेशनल पार्क में बाघिन नीलम नें किया शिकार

खबरों से अपडेट रहने के लिए 




No comments:

Post a Comment