एकलव्य योजनांतर्गत 19 अक्टूबर तक रहेगी पंजीयन के लिए सुविधा
मण्डला- प्राचार्य शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय मण्डला से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब पॉलीटेक्निक कॉलेज मंडला में अनारक्षित सहित अन्य सभी श्रेणियों की छात्राओं के लिए एकलव्य योजना अंतर्गत प्रवेश प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में अनुसूचित जनजाति की छात्राओं के लिए एकलव्य योजना संचालित है जिसके अंतर्गत कम्प्यूटर साइंस इंजी., इलेक्ट्रिकल इंजी. तथा इलेक्ट्रिॉनिक्स टेलीकम्युनिकेशन इजी. के लिए त्रि-वर्षीय डिप्लोमा में एसटी वर्ग की छात्राओं को प्रवेश दिया जाता है। प्राचार्य द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस वर्ष महाविद्यालय में एकलव्य योजनांर्गत 180 प्रवेश क्षमता के अनुपात में लगभग 80 प्रतिशत स्थान रिक्त है। प्रवेश के नियमानुसार रिक्त स्थानों को अब अनारक्षित सहित अन्य श्रेणी की दसवी पास छात्राओं से भी भरा जा सकेगा। महाविद्यालयीन प्रवेश के लिए छात्रा को गणित एवं विज्ञान विषयों में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। प्रवेश हेतु इच्छुक समस्त श्रेणी की छात्राओं को www.dte.mponline.gov.in पर पंजीयन कर संस्था स्तर की काउन्सलिंग में भाग लेना होगा। उपरोक्त साइट पंजीयन के लिए 8 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक खुली रहेगी एवं पंजीकृत एसटी छात्राएँ संस्था में 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर प्रवेश प्राप्त कर सकेंगी। इसके पश्चात 20 अक्टूबर को सभी श्रेणियों की छात्राओं को नियमानुसार प्रवेश अवसर दिया जायेगा। प्राचार्य ने कहा है कि प्रवेश संबंधी अधिक जानकारी के लिए कार्यालय शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय मण्डला के दूरभाष नंबर 9407669171, 9407175177 तथा 9009386033 पर संपर्क किया जा सकता है।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment