मण्डला : पिछले 2 वर्षों से लापता युवती की तलाश में मण्डला पुलिस को मिली सफलता - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, October 4, 2020

मण्डला : पिछले 2 वर्षों से लापता युवती की तलाश में मण्डला पुलिस को मिली सफलता

 

थाना टिकरिया पुलिस ने लापता युवती को डिण्डौरी से तलाश कर किया परिजनों के सुपुर्द


मंडला- दिनांक 07.06.18 को ग्राम गूजरसानी निवासी प्रार्थी द्वारा थाना टिकरिया पर सूचना दी गई की प्रार्थी की बेटी जिसकी उम्र 20 वर्ष है घर से बिना बताये कंही चली गई है। प्रार्थी की बेटी बालिग होने के कारण प्रार्थी द्वारा दी गई सूचना के आधार पर थाना टिकरिया पर गुमइंसान क्र. 12/2018 पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया था। प्रकरण में पुलिस थाना टिकरिया द्वारा लापता युवती की तलाश के लगातार प्रयास किये जा रहे थे जिसके फलस्वरुप गुमइंसान की तलाश के लिये लगाये मुखबिरों से प्राप्त सूचना तथा सायबर सेल मण्डला के माध्यम से प्राप्त जानकारी के आधार पर थाना टिकरिया पुलिस नें लापता युवती को ग्राम अझवार थाना शाहपुरा जिला ङिङौरी से ढूंढकर कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है। पुलिस द्वारा प्रकरण में लापता युवती द्वारा दिये गये बयानों के आधार पर जांच के संबंध में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी टिकरिया अमित कुमार, प्रधान आरक्षक नारायण ताराम, आरक्षक प्रदीप धुर्वे, महिला आरक्षक हेमलता एवं सायबर सेल मंङला की सराहनीय भूमिका रही।


खबरों से अपडेट रहने के लिए 



No comments:

Post a Comment