आज से लगेंगी JEE और NEET की निःशुल्क कक्षाएं - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, October 14, 2020

आज से लगेंगी JEE और NEET की निःशुल्क कक्षाएं

 


मण्डला- जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से कलेक्टर हर्षिका सिंह द्वारा प्रोजेक्ट ’’नई उड़ान’’ का आरंभ किया गया है। इसके अंतर्गत शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत् अनुसूचित जनजाति के चयनित विद्यार्थियों को नीट और जेईई के लिए निःशुल्क कोचिंग 15 अक्टूबर से प्रतिदिन प्रदान की जाएगी। इसके अंतर्गत नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में एपीसी (रमसा) मुकेश पांडेय ने सभी नोडल शिक्षकों को कोचिंग के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। आईसीटी नोडल शक्ति पटेल ने सभी शिक्षकों को ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन और ऑनलाइन मूल्यांकन की प्रणाली से अवगत कराया। कोचिंग में विद्यार्थियों को पीडीएफ, वीडियो के माध्यम से अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराकर ऑनलाइन डाउट्स क्लीयरिंग सेशन आयोजित किए जाएंगे। चयनित विद्यार्थियों के स्कूलों के प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है, कि वे कोचिंग में चयनित विद्यार्थियों से समन्वय कर उन्हें ऑनलाइन कोचिंग में शामिल कराएं।

यह भी पढ़े ...


No comments:

Post a Comment