मण्डला पुलिस द्बारा जिले में पूर्व घटित अपराधों में फरार चल रहे अपराधियो की धरपकड़ के लिये लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक मंङला दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में फरार अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत मण्डला पुलिस द्वारा लंबे समय से फरार आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध न्यायालय में लंबित चल रहे मामलों में पेश किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में दिनांक 13.10.2020 को थाना बम्हनी पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय पी.के तिवारी विशेष न्यायाधीश विद्युत अधिनियम मण्डला के न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 99/2008 धारा 135 विद्युत अधिनियम में फरार स्थाई वारंटी आरोपी फूलचंद पिता ज्ञानी उइके उम्र 39 साल निवास ग्राम काताजार थाना बम्हनी जो किपिछले 09 वर्षो से फरार था तथा जिसकी तलाश बम्हनी पुलिस द्बारा लगातार की जा रही थी, को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया
साथ ही चौकी अंजनिया क्षेत्रार्तगंत माननीय न्यायलय के प्रकरण क्रमांक 606/2016 धारा 279,337,338 भादवि में फरार स्थाई वारंटी आरोपी दशरथ जगतीश पिता मुरारीलाल रघुवंशी उम्र 32 साल निवासी बम्हनी जो कि पिछले 02 वर्षो से फरार चल रहा था, को भी मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी अंजनिया उप निरीक्षक दुर्गा प्रसाद नगपुरे, आरक्षक उत्तम पटेल, भूपेन्द्र की सराहनीय की भूमिका रही।
खबरों से अपडेट रहने के लिए
No comments:
Post a Comment