मण्डला : जिले में अब तक 1281.9 मिमी. औसत वर्षा दर्ज - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, October 14, 2020

मण्डला : जिले में अब तक 1281.9 मिमी. औसत वर्षा दर्ज

 


मण्डला- जिले में इस वर्ष एक जून से 14 अक्टूबर के दौरान 1281.9 मिमी. औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि इसी अवधि तक गत वर्ष 1620.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। इस प्रकार गत् वर्ष की तुलना में इस वर्ष 338.3 मिलीमीटर कम वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 अक्टूबर को मण्डला तहसील में 0.0 मिमी., नैनपुर में 0.0, बिछिया में 0.0, निवास में 0.0, घुघरी में 0.0 तथा नारायणगंज में 0.0 मिमी. वर्षा दर्ज की गई। इस प्रकार जिले में 14 अक्टूबर को 0.0 औसत वर्षा दर्ज की गई है।

यह भी पढ़े ...


No comments:

Post a Comment