मण्डला : जिले में मिले 15 नए कोरोना पॉजीटिव केस - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Sunday, October 11, 2020

मण्डला : जिले में मिले 15 नए कोरोना पॉजीटिव केस

 


मण्डला- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 अक्टूबर की शाम 4 बजे से 11 अक्टूबर की शाम 4 बजे तक 15 नए कोरोना पॉजीटिव केस मिले हैं। जानकारी के अनुसार ईडन गार्डन मण्डला निवासी 60 वर्षीय महिला, सरदार पटेल वार्ड मण्डला निवासी 54 वर्षीय पुरूष, छोटी खैरी मण्डला निवासी 40 वर्षीय पुरूष, देवदरा मण्डला निवासी 20 वर्षीय पुरूष, मवई मसना निवासी 24 वर्षीय पुरूष, कटरा मण्डला निवासी 30 वर्षीय महिला, छोटी खैरी मण्डला निवासी 55 वर्षीय महिला, देवदरा मण्डला निवासी 47 वर्षीय पुरूष, नैनपुर वार्ड नं. 2 निवासी 23 वर्षीय महिला एवं 20 वर्षीय पुरूष, नैनपुर वार्ड नं. 5 निवासी 54 वर्षीय पुरूष, सिंहवाहिनी वार्ड मण्डला निवासी 64 वर्षीय महिला एवं 70 वर्षीय पुरूष, कटरा मण्डला निवासी 28 वर्षीय पुरूष तथा नारायणगंज पडरिया निवासी 12 वर्षीय बालक की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। सभी संक्रमितों को आईसोलेशन में रखा गया है। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने संक्रमितों के संपर्क में आए व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण तथा कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनसामान्य से मॉस्क लगाने तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने का आव्हान किया है।

खबरों से अपडेट रहने के लिए 



No comments:

Post a Comment