कृषि विधेयक के सम्मान में किसानों ने निकाली समर्थन रैली - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, October 15, 2020

कृषि विधेयक के सम्मान में किसानों ने निकाली समर्थन रैली

 

मण्डला- केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा किसानों के हित मे कृषि सुधार विधेयक पारित कर उसे देश मे चरणबध्द तरीके से लागू करके किसानों के तरक्की का मार्ग खोल दिया है,घुटास में किसानों ने एक रैली आयोजित कर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त कर कृषि सुधार विधेयक से किसानों को होने वाले लाभों के जिक्र किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ शिवराज शाह शिवा भैया महामंत्री उमेश ठाकुर किसान मोर्चा से उमेश शुक्ला आलोक दिक्षित, ऋषि राज मरावी, प्रमोद सोनी, कन्हैया धार, सूरज ठाकुर, अरुण रॉय, विजेंद्र सोनवानी, भांगा लाल साहू, चमरा लाल साहू, वीरेंद्र मसराम, कमल सिंह मरकाम, जगदीश ठाकुर, लखन ठाकुर केशव राय दिनेश शुक्ला, गिरीश सुहाने एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं व किसान उपस्थित थे।

खबरों से अपडेट रहने के लिए 




No comments:

Post a Comment