चोरी के आरोपी को जेल भेजा - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, August 24, 2020

चोरी के आरोपी को जेल भेजा



शाजापुर। शैलेंद्र जीनवाल ए.डी.पी.ओ. शाजापुर ने बताया कि, न्‍यायालय जे.एम.एफ.सी शाजापुर सुश्री हर्षिता सिंगार  द्वारा आरोपी भेरूसिंह उर्फ सुरेंद्र उर्फ सोनू पिता फतेहसिंह राजपूत, निवासी चांदनगांव, हाल सागडि़या थाना मोहन बड़ोदिया को जेल वारंट बनाकर जिला जेल शाजापुर भेजा गया। फरियादी बाबूलाल बागरी दि. 06-08-2020 को अपने ससुराल करजू गया था। दि. 07-08-2020 को वह वापस अपनी पत्‍नी को लेकर घर आया तो उसने देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा पड़ा है। फरियादी ने घर के अंदर जाकर देखा तो एक गैस की टंकी, टी.वी. का रिसीवर एवं करीब 1.5 क्विंटल गेंहू कोई व्‍यक्ति चुराकर ले गया था। फरियादी ने शंका के आधार पर भेरूसिंह व नारायण सिंह के विरूद्ध चोरी की रिपोर्ट थाना मोहन बड़ोदिया पर लिखाई थी। विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपी भेरूसिंह को गिरफ्तार कर न्‍यायालय में पेश किया था।