मण्डला : कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की जांच सघनता से करें - कलेक्टर हर्षिका सिंह - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, August 25, 2020

मण्डला : कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की जांच सघनता से करें - कलेक्टर हर्षिका सिंह



मण्डला- कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कोरोना समीक्षा से संबंधित विभागों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को गंभीरता से चिन्हित करें। प्रथम व द्वितीय संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की सघनता से जांच सुनिश्चित करें। उन्होंने शहरी क्षेत्र में संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की जांच करने एवं आवश्यक होने पर उस क्षेत्र में पुल सेम्पलिंग करने के निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने कहा कि संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की जानकारी की एन्ट्री सुनिश्चित करें। उन्होनेे चटुआमार क्वारेंटाईन सेंटर में रखे गए व्यक्तियों के लिए खाने, दवाई तथा परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सेंटर की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित अधिकारियों को लगातार निरीक्षण करने की बात कही।
                       
कलेक्टर ने जिले में प्रतिदिन लिए जाने वाले सेम्पल तथा प्राप्त होने वाले परिणामों की जानकारी मांगी। उन्होंने जबलपुर भेजे जाने वाले सेम्पल तथा जांच रिपोर्ट के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्राथमिक रूप से आवश्यक सेम्पल्स की जानकारी तत्काल भेजें एवं रिपोर्ट भी प्राप्त करें। उन्होंने ट्रूनॉट मशीन से प्रतिदिन जांच किए जाने वाली सेम्पल के बारे में जानकारी मांगी। श्रीमती सिंह ने सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित किया कि बाहर से आने वाले की जानकारी लगातार प्राप्त की जाए। उन्हें क्वारेंटाईन करने एवं उनका सेम्पल लेने की कार्यवाही लगातार जारी रहे। उन्होंने ईईपीडब्ल्यूडी से जिले में एक्टिव कंटेनमेंट क्षेत्रों की जानकारी लेते हुए 21 दिन पूर्ण करने वाले कंटेनमेंट जोन को मुक्त करने के निर्देश दिए। उन्हांेने श्री पटले को निर्देशित किया कि जिला अस्पताल में आवश्यक मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के साथ पूरा करें। कलेक्टर ने सीएमएचओ को संक्रमित मरीजों के क्षेत्रों में सेम्पलिंग की प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही सार्थक लाईट ऐप्प को डाऊनलोड करने संबंधी जरूरी निर्देश दिए।

खबरों से अपडेट रहने के लिए