मंडला- जवाहरलाल नेहरू कृषि
विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय डॉ. प्रदीप कुमार बिसेन, संचालक विस्तार सेवाएं डॉ. श्रीमति
ओम गुप्ता के मार्गदर्शन में कृषि विज्ञान केंद्र मण्डला के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं
प्रमुख डॉ.विशाल मेश्राम के नेतृत्व में आॅनलाइन वर्चुअल रिव्यु मीटींगका आयोजन
किया गया। रिव्यू मे संचनालय विस्तार सेवाएं से डॉ. हरीश दीक्षित, डॉ.टी आर शर्मा, डॉ.सजय वैशंपायन डॉ.प्रमोद गुप्ता
सहित प्रदेश भर के कृषि विज्ञान केंद्रों के प्रमुख, एवं
अन्य कृषि विज्ञान केंद्रो के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख जैसे बैतूल से डॉ. विजय
कुमार वर्मा, सागर से डॉ. के.एस.यादव वैज्ञानिक तकनीकी
अधिकारी, कार्यक्रम सहायक व अन्य वरिष्ठ जन सम्मिलित हुए।
केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. विशाज मेश्राम, मृदा वैज्ञानिक डॉ.आर.पी.अहिरवार एवं पशुपालन वैज्ञानिक डॉ.प्रणय भारती द्वारा रिव्यू के दौरान आॅनलाइन गूगल मीट के माध्यम से केंद्र के प्रशिक्षण कक्ष, संगोष्ठी कक्ष मिट्टी व जल परीक्षण प्रयोगशाला, पुस्तकालय म्यूजियम, कप्यूटर लैब, वैज्ञानिक कक्ष, कृषक भवन, गोबर गैस संयत्र, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, फसल संग्रहालय, औषधीय उद्यान, अलंकृत बागवानी उद्यान, सब्जियों की नर्सरी, फल, वृक्षों की नर्सरी, नेट हाउस, वांस की नर्सरी, मुर्गीपालन, खरगोश, गिनी पिग, डेरी ईकाई, अजोला व केंचुआ खाद उत्पादन इकाई घनजीवा अमृत, जीवामृत, ब्रहाशास्त्र, निमाशास्त्र, कचरा अपद्यटक, बर्मीवास, जेर खाद, मटका खाद व उत्पादन यूनिट, मल्टीलेयरिग माॅडल, का अवलोकन करवाया गया के साथ फसल संग्रहालय में लगाई गई धान की विभिन्न किस्मों की जानकारी दी गई।
कृषि विज्ञान
केंद्र के अंतर्गत पांच नर्सरी का अवलोकन करवाया गया इस प्रकार आई.एफ.एस माॅडल का
अवलोकन कराया गया साथ ही कार्य में आ रही समस्याओं पर चर्चा की। रिव्यू के अंत में
संचालक विस्तार सेवाएं डॉ.श्रीमति ओम गुप्ता द्वारा आवश्यक सुधार के लिए सुझाव दिए
गए एवं केंद्र की विभिन्न ईकाईयो एवं केंद्र के कार्य की बहुत प्रशंसा की।
खबरों से अपडेट रहने के लिए