मंडला, देवदरा, ग्वारी एवं मूड़ाडीह के कंटेनमेंट क्षेत्र मुक्त घोषित - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, August 25, 2020

मंडला, देवदरा, ग्वारी एवं मूड़ाडीह के कंटेनमेंट क्षेत्र मुक्त घोषित


मण्डला- अनुविभागीय अधिकारी व्हीके कर्ण द्वारा जनपद पंचायत मंडला के नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 सरदार पटैल वार्ड, वार्ड नंबर 19 जवाहर वार्ड, ग्राम देवदरा शंकर नगर, ग्राम ग्वारी एवं मूड़ाडीह ग्राम में कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज की पुष्टि होने के कारण चिन्हित क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया था जिन्हें अब आदेश जारी कर कंटेनमेंट एरिया से मुक्त घोषित कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार 4 अगस्त को कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज की पुष्टि होने के कारण नगरपालिका मंडला के वार्ड नंबर 15 सरदार पटैल वार्ड में चिन्हित क्षेत्र ऊषा हरदहा के घर से राकेश चौरसिया के घर तक तथा वार्ड नंबर 19 जवाहर वार्ड मंडला में चिन्हित क्षेत्र कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग के आवास से 35वीं बटालियन सेनानी आवास के आवास तक, ग्राम देवदरा में चिन्हित क्षेत्र अशोक पांडे के घर से संदीप मिश्रा के घर तक, ग्राम ग्वारी में शैलेष मिश्रा के कार्यालय से मुख्य मार्ग पर रामजी चौधरी के घर तक एवं ग्राम मूड़ाडीह में चिन्हित क्षेत्र वीरन आ. हीरालाल के मकान से प्राथमिक शाला तक एवं लल्लू पिता हीरालाल के मकान तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था।

अनुविभागीय अधिकारी मंडला द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि उक्त क्षेत्रों के संक्रमित मरीज के संपर्क में आए सभी व्यक्तियों के सेम्पल लेकर जांच की गई जिसमें सभी निगेटिव पाए गए। संक्रमित मरीज के संपर्क मंे आए व्यक्तियों की चिकित्सकीय फॉलोअप पूर्ण हो जाने पर संपूर्ण कंटेनमेंट जोन एरिया में विगत 21 दिन से किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमित होने के लक्षण नहीं पाए जाने के कारण उक्त सभी क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त घोषित कर दिया गया है। क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के संबंध में शासन एवं जिला कार्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश यथावत रहेंगे।