मण्डला : जिले में खाद की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, August 20, 2020

मण्डला : जिले में खाद की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध


मण्डला- उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में खरीफ सीजन 2020-21 हेतु क्षेत्राच्छादन का लक्ष्य 206.30 हे. रखा गया था एवं पूर्ति लक्ष्य के विरूद्ध क्षेत्राच्छादन 212.31 हे. में बोनी की गई तथा वर्तमान में फसल स्थिति सामान्य है। उन्हांेने बताया कि जिले में यूरिया का लक्ष्य 14700 मी.टन के विरूद्ध 13409 मी.टन का भण्डारण किया जा चुका है, सहकारी समितियों के माध्यम से 8300 मी.टन का भण्डारण किया गया है एवं वर्तमान में 221 मी.टन यूरिया सहकारी समितियों में उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि जिले में समस्त उर्वरको जैसे- यूरिया, डी.ए.पी.,कॉमपलेक्स् एवं अन्य रासायनिक खाद का लक्ष्य 25300 मी.टन. के विरूद्ध 24525 मी.टन उर्वरक का भण्डारण किया जा चुका है एवं वर्तमान में खाद की पर्याप्त मात्रा जिले में उपलब्ध है। उन्हांेने सभी कृषकों को वर्तमान में आवश्यकतानुसार संतुलित मात्रा में फसलों की स्थिति को देखते हुये खाद का उपयोग करने की सलाह दी हैं।