मण्डला- सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण से
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के मूल निवासी अल्पसंख्यक समुदाय के
विद्यार्थियों को भारत में अध्ययन करने के लिये शैक्षणिक सत्र 2020-21 हेतु भारत सरकार द्वारा अधिसूचित अल्पसंख्यक अतर्गत मुस्लिम, ईसाई बौद्ध, सिख, पारसी एक जन समुदायों के छात्र-छात्राओं से मेरिट-कम-मीन्स, पोस्ट मैट्रिक एवं प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत तकनीकी एक
व्यवसायिक पाठ्यकमों में अध्ययनरत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिये 31 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थी को
ऑनलाईन आवेदन करने भारत सरकार की National
Scholarship Portal(NSP)URL.www.scholership.gov.in पर जिसकी लिंक भारत सरकार की वेबसाईट www.minorityaffairs.gov.in पर भी उपलब्ध है भरना होगा। योजना से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश एवं मान
संचालन प्रकिया National
Scholarship Portal(NSP) पर उपलब्ध है। छात्रवृत्ति
हेतु केवल ऑनलाईन आवेदन ही ही स्वीकार किये जायेंगे, ऑफलाईन आवेदनों पर विचार
नहीं किया जायेगा। भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के लिए वर्ष 2020-21 में मेरिट-कम-मीन्स,
पोस्ट मैट्रिक एवं प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के नवीन प्रकरणों हेतु लक्ष्य
निर्धारित किये गये है। विद्यार्थियों द्वारा 12 अंको का आधार नम्बर भरना जरूरी है। जिन
विद्यार्थियों द्वारा आधार नम्बर हेतु पंजीयन किया गया हैं तो उनके द्वारा 10 अंको का आधार पंजीयन कमांक (ईआईडी) भरा जाए। यदि विद्यार्थी के नाम से 12 अंको का आधार जारी न हुआ हो तो पहचान संबंधी बैंक पासबुक फोटोग्राफ्स सहित, राशन कार्ड, पेन नंबर, पासपोर्ट, स्कूल द्वारा जारी फोटोयुक्त आईडी, ड्राईविंग लायसेंस आदि जमा करना होगा।
Sunday, August 23, 2020

मण्डला : अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए 31 अक्टूबर अंतिम तिथि
Tags
# Mandla
Share This
About newswitness
Mandla
Labels:
Mandla
हमारे बारे में जानिये
News Witness is more than a just a News Portal. It is people’s voice and soul too. A pure form of journalism which never compromises in reporting quality and in the traditional values and ethics of journalism.