मंडला: नदी के तेज बहाव में बहे दो बच्चे, पुलिस अधीक्षक ने मौके पर जाकर दिये रेस्क्यू आपरेशन के संबंध में आवश्यक निर्देश - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, June 20, 2020

मंडला: नदी के तेज बहाव में बहे दो बच्चे, पुलिस अधीक्षक ने मौके पर जाकर दिये रेस्क्यू आपरेशन के संबंध में आवश्यक निर्देश



मंडला- 19 जून शुक्रवार को शाम करीब 6 बजे नर्मदा नदी के जिलहरी घाट के पास दो बच्चे अपने चाचा के साथ नदी पर गये थे, जो नदी के तेज बहाव में आ जाने के कारण नदी में बह गये । घटना की सूचना प्राप्त होते ही मण्डला पुलिस एवं होमगार्ड के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल एवं आसपास के स्थानों पर दोनो बच्चों की तलाश प्रारंभ की गई किंतु पानी का बहाव अत्यधिक तेज होने तथा अंधेरा हो जाने के कारण सर्च आपरेशन को रोकना पड़ा । आज 20 जून को प्रातः 5 बजे से ही पुलिस, होमगार्ड तथा नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा पुनः बच्चों की तलाश के लिये सर्च आपरेशन प्रारंभ किया गया । पुलिस द्वारा इस सर्च आपरेशन में सभी शासकीय संसाधनों के साथ साथ स्थानीय लोगों एवं घटनास्थल के आस पास नदी की संरचना से भली भांति परिचित स्थानीय गोताखोरों की सहायता ली जा रही है । मण्डला पुलिस द्वारा नर्मदा नदी के बहाव के आगे आने वाले क्षेत्रों एवं तटवर्ती गांवों को भी सतर्क कर बच्चों के संबंध में कोई भी जानकारी मिलने पर पुलिस को तत्काल सूचना देने के लिये निर्दशित किया गया है।
                 
पुलिस अधीक्षक मण्डला दीपक कुमार शुक्ला द्वारा मौके पर पहुंचकर सर्च आपरेशन का जायजा लिया गया तथा बच्चों को ढुंढने के लिये किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की । पुलिस अधीक्षक मण्डला द्वारा सर्च आपरेशन में लगे होमगार्ड के अधिकारियों को सर्च आपरेशन में और अधिक तेजी लाते हुए डिण्डौरी अथवा जबलपुर से अतिरिक्त मोटरबोट मंगवाने के लिये भी निर्दशित किया गया । पुलिस अधीक्षक मण्डला द्वारा वर्तमान में लगातार बारीश होनें के कारण जिलें की नदियों के बड़े हुए जलस्तर को देखते हुए आमजनता से अपील की है कि वोनदियों में जल का बहाव तेज होने, नदी के घाट पर अंधेरा होने, पुलियों के उपर पानी का बहाव होने आदि खतरनाक परिस्थितियों में पानी में जाने से बचें । ऐसी परिस्थितियों में नदी में उतरना जानलेवा हो सकता है । उनके द्वारा इस संबंध में चेतावनी एवं संकेतक लगवाने के लिये भी संबंधित अधिकारियों को निर्दशित किया गया है ।
                 

पुलिस अधीक्षक मण्डला द्वारा 21 जून को पड़ने वाले सूर्यग्रहण एवं अमावस्या को देखते हुए सेनानी होमगार्ड, सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियो, समस्त अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों तथा जिलें के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को पत्र लिखकर जिलें के सभी प्रमुख घाटों तथा लोगों की आवाजाही वाले सभी महत्वपूर्ण तटीय स्थानों पर आमजनता की सुरक्षा के लिये सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिये भी निर्दशित किया गया है । उन्होनें सभी अधिकारी/कर्मचारियों को जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन कन्ट्रोल रुम के नम्बरों 9425359361, 07642251079 तथा पुलिस कन्ट्रोल रुम के नम्बरों 07642250613, 7587617102 को आमजनता के बीच अधिक से अधिक प्रसारित करने के लिये भी निर्देशित किया है जिससे आपात स्थिती में तत्काल आवश्यक सहायता आम लोगों तक पहुचाईं जा सकें ।