मंडला : VIDEO नर्मदा नदी में डूबे दो बच्चों में से एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, June 22, 2020

मंडला : VIDEO नर्मदा नदी में डूबे दो बच्चों में से एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी


मंडला- 19 जून शुक्रवार गाय चराने गए दो बच्चे नदी में डूब गएगहराई और बहाव अधिक होने के कारण बच्चों की तलाश करने में रेस्क्यू टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। शुक्रवार 19 जून की शाम लगभग बजे डूबे दो बच्चों में से, आज सुबह 22 जून सोमवार को एक बच्चे का शव नदी से निकाल लिया वही दूसरे बच्चे की तलाश जारी, हेमराज परस्ते प्लाटून कमांडर SDERF ने बताया की 19 जून शुक्रवार की शाम को बच्चों को प्यास लगी तो नर्मदा नदी में पानी पीने के लिय पहुंचे। जहां अचानक बच्चों का पैर फिसल गया और बच्चे गहरे पानी में चले गए। जिनकी तलाश लगातार की जा रही है और आज तीसरे दिन सफलता मिली जिसमे एक डूबे बच्चे का शव निकाला जा चूका है और दूसरे की तलाश जारी है SDERF एवं होमगार्ड की टीम लगातार सर्चिंग कर रही है