विकासखण्डों एवं
संस्थाओं में 702 होंगे टीकाकरण सत्र
मण्डला- सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना
संकट के चलते जिले में आए हुए प्रवासी परिवारों के लिए 0 से 5 साल के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए 20 से 30 जून तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के अंतर्गत 702 सत्रों का आयोजन किया जायेगा जिसमें प्रवासी परिवारों के 0 से 5 साल के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ 90 प्रतिशत से कम टीकाकरण उपलब्धि वाले उप स्वास्थ्य केन्द्रों को शामिल किया
गया है। टीकाकरण के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया
जायेगा।
बम्हनी विकासखण्ड के अंतर्गत 30 उप स्वास्थ्य केन्द्रों में 67, बिछिया विकासखण्ड के अंतर्गत 32 उप स्वास्थ्य केन्द्रों में 92, बीजाडांडी विकासखण्ड के अंतर्गत 25 उप स्वास्थ्य केन्द्रों में 132, घुघरी विकासखण्ड के अंतर्गत 19 उप स्वास्थ्य केन्द्रों में 27, मवई विकासखण्ड के अंतर्गत 31 उप स्वास्थ्य केन्द्रों में 92, मोहगांव विकासखण्ड के अंतर्गत 25 उप स्वास्थ्य केन्द्रों में 95, नैनपुर विकासखण्ड के अंतर्गत 34 उप स्वास्थ्य केन्द्रों में 107, नारायणगंज विकासखण्ड के अंतर्गत 13 उप स्वास्थ्य केन्द्रों में 39, निवास विकासखण्ड के अंतर्गत 18 उप स्वास्थ्य केन्द्रों में 21 तथा मंडला शहरी के अंतर्गत 24 वार्ड में 30 सत्रों के अंतर्गत टीकाकरण किया जायेगा।