मंडला – 22 जून
को फरियादी पूरनलाल तेकाम निवासी महाराजपुर द्वारा थाना महाराजपुर पर सूचना दी गई
उनके ट्रक क्र. एमपी 20 एचबी 1223 को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है । थाना
प्रभारी महाराजपुर द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने पर पुलिस
अधीक्षक मण्डला दीपक कुमार शुक्ला द्वारा थाना प्रभारी महाराजपुर को तत्काल नाकाबंदी
कर ट्रक एवं अज्ञात चोर का पता लगाने के लिये निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक
मण्डला के निर्देशन पर थाना महाराजपुर पुलिस द्वारा कन्ट्रोल रुम के माध्यम से
जिले के सभी थानों को अलर्ट कर सम्पूर्ण जिलें में नाकाबंदी करवाते हुए चेकिंग
लगवाई गई तथा जिलें के सभी टोल नाकों को चोरी गये ट्रक के बारे में सचेत करते हुए
समीपवर्ती जिलों को भी संबंधित ट्रक दिखाई देने पर रोककर कार्यवाही करने के लिये
सूचना दी गई । मण्डला पुलिस द्वारा चोरी गये ट्रक तथा अज्ञात चोर की तलाश के लिये
चलाये जा रहे अभियान के बीच पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम डुंगरिया के आगे
सुभरिया घाट पर एक ट्रक लावारिस हालत में खड़ा हुआ है । सूचना पर पुलिस टीम द्वारा
मौके पर जाकर देखने पर उक्त ट्रक महाराजपुर क्षेत्र से चोरी गया ट्रक होना पाया
गया । थाना महाराजपुर पुलिस द्वारा मौके पर जाकर ट्रक क्र. एमपी 20 एचबी 1223 को
जप्त कर लिया गया है । संभवतः पुलिस द्वारा पूरे जिलें में की गई नाकाबंदी तथा
सख्त चेकिंग को देखते हुए अज्ञात चोर पकडे जाने के भय से ट्रक को लावारिस छोड कर
भाग गये । मण्डला पुलिस द्वारा अत्यंत सक्रियता एवं तत्परता से कार्यवाही करते हुए
ट्रक चोरी की सूचना प्राप्त होने के चंद घंटों के अंदर ही चोरी गये ट्रक को बरामद
कर लिया गया है । उक्त घटना के संबंध में थाना महाराजपुर पर अज्ञात चोर के विरुद्ध
अपराध क्र. 191/2020 धारा 379 भादवि के अंतर्गत पंजीबद्ध कर अज्ञात
आरोपी की तलाश की जा रही है । उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)
मण्डला ए.व्ही. सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक सुशील पटेल, उप निरीक्षक भजनलाल
बिसेन, सहायक उप निरीक्षक रामकिशोर महात्रे, प्रधान आरक्षक सुरेश राजपुत, आरक्षक
धीरेन्द्र टेकाम, विवेक पाण्डे, रमेश, नवीन कटोते तथा सायबर सेल के उप निरीक्षक
उमेश यादव, आरक्षक सुरेश भटेरे की सराहनीय भूमिका रही ।
Monday, June 22, 2020

Home
Crime
Mandla
police
मंडला : ट्रक चोरी की सूचना के चंद घंटो में ही मण्डला पुलिस ने घेराबंदी कर किया ट्रक को बरामद
मंडला : ट्रक चोरी की सूचना के चंद घंटो में ही मण्डला पुलिस ने घेराबंदी कर किया ट्रक को बरामद
Tags
# Crime
# Mandla
# police
Share This
About newswitness
police
Location:
Mandla, Madhya Pradesh, India
हमारे बारे में जानिये
News Witness is more than a just a News Portal. It is people’s voice and soul too. A pure form of journalism which never compromises in reporting quality and in the traditional values and ethics of journalism.