मंडला : फरार स्थाई वारंटी को कोतवाली पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, June 25, 2020

मंडला : फरार स्थाई वारंटी को कोतवाली पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार



मण्डला - पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को जिले में अपराधिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान अन्तर्गत वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है । इसी तारतम्य में थाना कोतवाली द्वारा माननीय न्यायालय विशाल शर्मा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मंडला के प्रकरण क्रमांक 167/19 धारा 138 एनआईएक्ट में फरार स्थाई वारंटी दीनदयाल साहू पिता अशोक कुमार साहू उम्र 29 वर्ष निवासी केंद्रीय विद्यालय के पीछे बडी खैरी मंडला की लगातार पतारसी की जा रही थी जो आरोपी काफी दिनों से सकुनत से लगातार फरार चल रहा था । पुलिस अधीक्षक मण्डला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डला के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मण्डला नेतृत्व में विशेष टीम गठित किया गया तथा मुखबिर सूचनातंत्र को मजबूत किया जाकर आरोपी की तलाश पतासाजी कर आज गिरफ्तार कर  माननीय न्यायालय मंडला में पेश किया गया है ।