भोपाल- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि खरीफ 2020 के
लिए किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप

पर्याप्त कृषि आदान उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रदेश में खाद एवं बीज का पर्याप्त भंडारण है। किसान किसी बात की चिंता न करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय में कृषि आदान 2020 संबंधी बैठक ले रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, कृषि उत्पादन आयुक्त श्री के.के. सिंह, प्रमुख सचिव श्री अजीत केसरी, सहकारिता आयुक्त श्री उमाकांत उमराव, एम.डी. मार्कफेड श्री पी.नरहरि आदि उपस्थित थे।
8.25 लाख मीट्रिक टन खाद वितरित

पर्याप्त खाद उपलब्ध
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में खरीफ 2020 के लिए आज की स्थिति में 5.75 लाख मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है तथा 7300 मीट्रिक टन ट्रांजिट में है। इसी प्रकार 5.90 लाख मीट्रिक टन डी.ए.पी उपलब्ध है तथा 16618 मीट्रिक टन ट्रांजिट में है। इसके अलावा 1.5 लाख मीट्रिक टन यूरिया के अतिरिक्त आवंटन की केन्द्र से मांग की गई है, जो हमें मिल जाएगा।
खरीफ 2020 का खाद का लक्ष्य
प्रमुख सचिव श्री अजीत केसरी ने बतायाकि खरीफ 2020 के लिए प्रदेश में खाद का कुल लक्ष्य 25 लाख मीट्रिक टन रखा गया है। इसमें यूरिया का लक्ष्य 11 लाख मीट्रिक टन, डी.ए.पी. का 7 लाख मीट्रिक टन, कॉम्पलेक्स का 2 लाख मीट्रिक टन, एम.ओ.पी. का एक लाख मीट्रिक टन तथा सुपर फॉस्फेट का 4 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य रखा गया है।
किसानों को कोई परेशानी होने पर 181 पर सूचित करें
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की कृषि आदान संबंधी परेशानी होने पर वे कंट्रोल रूम 181 पर सूचित करें। उनकी समस्या का तुरंत निदान किया जाएगा।