मण्डला : मतदाता सूची के संबंध में 1 से 9 जुलाई तक दावे - आपत्तियाँ आमंत्रित - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, June 23, 2020

मण्डला : मतदाता सूची के संबंध में 1 से 9 जुलाई तक दावे - आपत्तियाँ आमंत्रित


मण्डला- अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकायों एवं त्रि-स्तरीय पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण 2020 के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा फोटोयुक्त प्रारूप मतदाता सूची 23 जून को आयोग की वेबसाईट पर अपलोड की गई है। उन्होंने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची के संबंध में समस्त नगरीय निकाय एवं जनपद पंचायतों के दावा - आपत्ति केन्द्रों पर 1 जुलाई से 9 जुलाई के मध्य दोपहर 3 बजे तक प्राधिकृत कर्मचारियों द्वारा दावे एवं आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे। जिन व्यक्तियों को नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत की फोटोयुक्त मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करना हो या नाम हटाना हो अथवा किसी प्रकार का संशोधन करना हो तो वे अपने क्षेत्र के दावा आपत्ति केन्द्र पर 1 जुलाई से 8 जुलाई को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक तथा 9 जुलाई को प्रातः 10 बजे से शाम 3 बजे तक उपस्थित होकर निर्धारित प्रारूप में दावे एवं आपत्ति जमा कर सकते हैं।