मंडला : भाजपा मनायेगी ग्राम केंद्र स्तर पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का स्मृति दिवस - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, June 22, 2020

मंडला : भाजपा मनायेगी ग्राम केंद्र स्तर पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का स्मृति दिवस



डिजिटल माध्यम से मंडल कार्यकर्ता जिले की संगोष्ठी से जुड़ेंगे।

मंडला- भारतीय जनता पार्टी जिले के सभी संगठनात्मक बूथ स्तर में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का स्मृति दिवस 23 जून को  मनाएगी स्मृति दिवस के अवसर पर स्वतंत्र भारत के अमर शहीद  डॉक्टर मुखर्जी जी के शौर्य पराक्रम और राष्ट्र के प्रति समर्पित विचारों व बलिदान को याद किया जाएगा भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने बताया कि स्मृति दिवस पर जिले में दो चरण में कार्यक्रम आयोजित होंगे। भाजपा के मंडलो में ग्रामकेन्द्र स्तर पर होने वाले स्मृति दिवस के कार्यक्रम पूरी गरिमा के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी के मार्गदर्शन में आयोजित होंगे।

कोरोना के कारण इस वर्ष जिला स्तर पर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के स्मृति दिवस पर डिजिटल संगोष्ठी का आयोजन किया गया है इस गोष्ठी में जिले के सभी मंडलों के कार्यकर्ता जुड़ेंगे। डिजिटल संगोष्ठी को मुख्य वक्ता के रूप में मंडला सांसद केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते सहित राज्यसभा सांसद श्रीमती संपतिया उइके भाजपा जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी संबोधित करेंगे।