मण्डला : पोषण अभियान अंतर्गत 4 दिवसीय ICDS-CAS प्रशिक्षण आयोजित - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, June 23, 2020

मण्डला : पोषण अभियान अंतर्गत 4 दिवसीय ICDS-CAS प्रशिक्षण आयोजित


मण्डला - जिला कार्यक्रम अधिकारी श्वेता तड़वे से प्राप्त जानकारी के अनुसार संचालनालय, महिला एवं बाल विकास भोपाल के निर्देशानुसार पोषण अभियान अंतर्गत ICDS-CAS के मास्टर टेªनरों का 04 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया है जिसमें जिले के समस्त पर्यवेक्षक, विकास खण्ड समन्वयक, विकास खण्ड परियोजना सहायक उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि पोषण अभियान अंतर्गत ICDS-CAS महत्वपूर्ण घटक है जिसमें स्मार्ट फोन आधारित वास्तविक समय निगरानी व्यवस्था स्थापित किया जाना है। इसके लागू होने के उपरांत ऑगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 500/- रूपये तथा सहायिकाओं को 250/- रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदाय की जायेगी। शासन के निर्देशानुसार स्मार्ट फोन में डाटा उपयोग हेतु 200/- प्रतिमाह का भी प्रावधान किया गया है।