मंडला : Video नर्मदा नदी में 2 बच्चे डूबे, SDERF व स्थानीय गोताखोरों द्वारा नदी में बच्चो को खोजने का प्रयास जारी - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, June 20, 2020

मंडला : Video नर्मदा नदी में 2 बच्चे डूबे, SDERF व स्थानीय गोताखोरों द्वारा नदी में बच्चो को खोजने का प्रयास जारी

मंडला- मण्डला थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिंदनी के पास बने सुखसन्देश धाम के पास की है कल गाँव के दो बच्चे अन्त्यक्ष मरावी एवं आशु मरावी गाय चरा कर शाम के वक्त घर वापस आ रहे थे 
आते समय रास्ते में नर्मदा नदी में पानी पीने के लिये गए तभी अचानक दोनो बच्चों का पैर फिशल गया और नदी में गिर गए सूचना मिलते ही SDERF की टीम एवं स्थानीय गोताखोरों द्वारा नर्मदा नदी में बच्चों को खोजा जा रहा है