एयरफोर्स की भर्ती रैली में अनुसूचित जनजाति के युवाओं को दिया जायेगा पूर्व प्रशिक्षण, प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र 19 फरवरी तक आमंत्रित - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Wednesday, February 5, 2020

एयरफोर्स की भर्ती रैली में अनुसूचित जनजाति के युवाओं को दिया जायेगा पूर्व प्रशिक्षण, प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र 19 फरवरी तक आमंत्रित



मण्डला-  सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग मंडला से प्राप्त जानकारी अनुसार मंडला जिले में 11 फरवरी 2020 से 25 फरवरी 2020 तक अविवाहित अनुसूचित जनजाति युवाओं को एयर फोर्स की भर्ती रैली के लिए निःशुल्क पूर्व प्रशिक्षण जिला स्तर पर आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण के लिए केवल अनुसूचित जनजाति के युवाओं को जिनका जन्म 17 जनवरी 2000 से दिसम्बर 2003 के बीच हुआ हो एवं अभ्यर्थी को इंटरमीडियेट 10$2 समकक्ष परीक्षा मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हो। आवेदक की ऊँचाई 165 से.मी. से अधिक होनी चाहिए। एन.सी.सी. सर्टिफिकेट धारियों को प्राथमिकता प्रदान की जावेगी। इच्छुक उम्मीदवार प्रशिक्षण हेतु अपना आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में कार्यालय आदिवासी वित एवं विकास निगम में उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं। यथोवत अभ्यर्थियों का अंतिम चयन की कार्यवाही 26 फरवरी 2020 को अनूपपुर में होगी।