मंडला- ग्राम पंचायत मुगदरा एवं समस्त डोलोमाइट ऑनर के संयुक्त तत्वाधान में ऑल इंडिया ओपन चैलेंज क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत बुधवार को प्रतियोगिता के दौरान सेमीफाइनल में पहुंची 4 टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबले में जीतने वाली टीमों के बीच फाइनल की जंग होगी। मंगलवार को दो क्वाटर फाइनल मुकाबले खेले गए। जिसमें पहला मुकाबला महिष्मती क्रिकेट क्लब मंडला और कुम्हाली इलेवन पाटन (छग) के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर कुम्हाली इलेवन पाटन (छग) ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और विपक्षी टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी महिष्मती क्रिकेट क्लब मंडला की टीम नें निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 71 रन बनाए। 72 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुम्हाली इलेवन पाटन (छग) की टीम ने 9 विकेट खोकर लक्ष्य का प्राप्त कर लिया। दोनों ही टीमों के बीच सेमीफाइनल के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिली। हालाकि कुम्हाली इलेवन पाटन (छग) की अंतिम जोड़ी ने अपनी टीम को जीत दिलाई। दूसरा क्वाटर फाइनल मैच आरबीटू नैनपुर और क्रिकेट क्लब रिसोर्ट मोचा के बीच खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय क्रिकेट क्लब रिसोर्ट मोचा ने लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरबीटू नैनपुर की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 116 रन बनाए और विपक्षी टीम को जीत के लिए 117 रनों का लक्ष्य दिया। 117 रनों के जबाब में उतरी क्रिकेट क्लब रिसोर्ट मोचा की टीम 91 रन ही बना सकी और मैच 25 रनों से आरबीटू नैनपुर ने जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आरबीटू नैनपुर की ओर से शानदार बल्लेबाजी करने वाले आश्विन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अश्विन ने अपनी पारी में 17 गेंदो का सामना करते हुए 41 रन बनाए जिसमें 5 छक्के और 2 शामिल रहे। समिति के संरक्षक आनंद सिंह ठाकुर ने बताया कि बुधवार को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले एमसीसी महाराजपुर, केप कोबरा मुगदरा, कुम्हाली इलेवन पाटन (छग) और आरबीटू नैनपुर की टीमों के बीच खेले जाएंगे। जिसमें पहला सेमीफाइनल आरबीटू नैनपुर और कुम्हाली इलेवन पाटन (छग) के बीच 11 बजें से शुरू होगा और दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एमसीसी महाराजपुर और केप कोबरा मुगदरा के बीच 1.30 से खेला जाएगा। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 30 जनवरी को दोपहर 12 बजें से खेला जाएगा। रेवांचल स्पोर्टस समिति मुगदरा के संरक्षक राजेश पटेल, संरक्षक सावन सिंह ठाकुर, कैशुलाल ठाकुर, अशोक ठाकुर, जगदेव सिंह ठाकुर, संतोष ठाकुर, आत्माराम झारिया, देवेन्द्रनाथ सिंह ठाकुर, नर्मदा ठाकुर, अनुराग सिंह ठाकुर, शोभा झारिया, शिवम ठाकुर, मुकेश बघेल, प्रहलाद साहू, बादल खम्परिया, विपिन ठाकुर, अंशुल झारिया ने बड़ी संख्या में लोगों से प्रतियोगिता में पहुंचने की अपील की है।
Tuesday, January 28, 2020

Home
cricket
game
Madhya Pradesh
Mandla
sports
29 जनवरी को खेले जाएंगे सेमीफाइनल के दोनों मुकाबले प्रतियोगिता का फाइनल मैच 30 जनवरी को
29 जनवरी को खेले जाएंगे सेमीफाइनल के दोनों मुकाबले प्रतियोगिता का फाइनल मैच 30 जनवरी को
Tags
# cricket
# game
# Madhya Pradesh
# Mandla
# sports
Share This
About newswitness
sports
Labels:
cricket,
game,
Madhya Pradesh,
Mandla,
sports
हमारे बारे में जानिये
News Witness is more than a just a News Portal. It is people’s voice and soul too. A pure form of journalism which never compromises in reporting quality and in the traditional values and ethics of journalism.