मण्डला भाजपा कार्यालय में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन अयोजित, कार्यकर्ता सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, राज्यसभा सांसद सम्पतिया उइके होंगे शामिल - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, December 16, 2019

मण्डला भाजपा कार्यालय में जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन अयोजित, कार्यकर्ता सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, राज्यसभा सांसद सम्पतिया उइके होंगे शामिल





मण्डलाः- प्रदेश भाजपा द्वारा भीष्म द्विवेदी को भारतीय जनता पार्टी मण्डला जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है श्री द्विवेदी के जिलाध्यक्ष निर्वाचित होने पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में जिला स्तरीय भाजपा कार्याकर्ता सम्मेलन एवं भाजपा युवामोर्चा द्वारा नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष के सम्मान में विषाल स्वागत रैली अयोजित की गई है। कार्यकर्ता सम्मेलन में नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष पूर्व मण्डल अध्यक्ष, तथा वरिष्ठजनो का स्वागत कार्यक्रम रखा गया है। कार्यकर्ता सम्मेलन एवं स्वागत रैली में केन्द्रीय मंत्री, मण्डला सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, राज्यसभा सांसद भाजपा नेत्री श्रीमति सम्पतिया उइके, विधायक श्री देवसिंह सैयाम, जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीमति सरस्वती मरावी, पूर्व विधायक डॉ षिवराज शाह, श्री रामप्यारे कुलस्ते, श्री पंडितसिंह धुर्वे, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री बालकिषन खण्डेलवाल, श्री रोचीराम गुरवानी, श्री आनंदमनोहर ताम्बे, श्री बिजेन्द्र कोकडिया, श्री सिघई प्रमोद जैन, श्री रतन सिंह ठाकुर उपस्थित रहेंगे। 17 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से कटरा स्थित दुर्गा मंदिर से युवामोर्चा द्वारा स्वागत रैली निकाली जायगी जो मण्डला नगर के मुख्य मार्ग बिंझिया, लालीपुर, बसस्टेंड, दीनदयाल चौक से होते हुये अम्बेडकर चौक, रेडक्रस, बैगाबैगी चौक से कलेक्टेट मार्ग होते हुये एल.आई.सी. तिराहा नेहरूस्मारक से भाजपा कार्यालय में अयोजित जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पहूंच कर सम्पन्न होगी।