इंदौर | ट्रैफिक सूबेदार सैय्यद काजिम हुसैन ने मंगलवार को बंगाली चौराहे पर चैकिंग के दौरान एक स्कूल वैन को रोका तो उसके अंदर 22 बच्चे ठूंस-ठूंसकर बैठाए हुए थे। कुछ बच्चों को गैस किट के पीछे अलग से सीट लगाकर बैठा रखा था। बच्चे इतना सटकर बैठे थे कि गर्मी के मारे एक बच्ची की तबीयत बिगड़ गई।
वहीं एक बच्ची को चालक सुरेंद्र पाल ने अपनी गोद में बैठा रखा था। ये कनाड़िया रोड स्थित कर्नाटक विद्यालय और सेंट्रल स्कूल के बच्चे थे। बच्चों ने बताया कि वैन वाले भैया रोजाना ऐसे ही सभी को एक साथ भरकर लाते हैं। आरोपी चालक के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटकर वैन जब्त की है। परिवहन विभाग को भी उसका लाइसेंस निरस्त करने के लिए लिखा गया है।
वहीं एक बच्ची को चालक सुरेंद्र पाल ने अपनी गोद में बैठा रखा था। ये कनाड़िया रोड स्थित कर्नाटक विद्यालय और सेंट्रल स्कूल के बच्चे थे। बच्चों ने बताया कि वैन वाले भैया रोजाना ऐसे ही सभी को एक साथ भरकर लाते हैं। आरोपी चालक के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटकर वैन जब्त की है। परिवहन विभाग को भी उसका लाइसेंस निरस्त करने के लिए लिखा गया है।
No comments:
Post a Comment