70 छात्राओं को निःशुल्क लायसेंस वितरित - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Thursday, November 21, 2019

70 छात्राओं को निःशुल्क लायसेंस वितरित

मण्डला जिला परिवहन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश शासन की परिवहन नीति एवं वचनपत्र के अनुसार रानी दुर्गावती शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में निःशुल्क लायसेंस का वितरण किया गया। कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथियों की उपस्थिति में 70 छात्राओं को निःशुल्क लायसेंस वितरित किए गए। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला, समाजसेवी संजय सिंह परिहार, यातायात विभाग से सूबेदार लोहित शेंडे, प्राचार्य राजेश चौरसिया सहित यातायात, कॉलेज तथा परिवहन विभाग के संबंधित उपस्थित रहे। नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला ने निःशुल्क लायसेंस वितरण कार्यक्रम को महिला सशक्तिकरण की दिशा में शासन का महत्वपूर्ण कदम बताया। आरटीओ विमलेश गुप्ता ने बताया कि 70 लायसेंस वितरण के साथ-साथ महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा लायसेंस के लिए 105 आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए जिन्हें आगामी दिनों में तैयार कर वितरित किया जाएगा। यातायात पुलिस की ओर से उपस्थित सूबेदार लोहित शेंडे ने छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी प्रदान करते हुए नियमों के पालन के बारे में समझाया