मण्डला : जिला चिकित्सालय में किया कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, January 8, 2024

demo-image

मण्डला : जिला चिकित्सालय में किया कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण

FB_IMG_1704728356223
कूल्हा प्रत्यारोपण की जिस सर्जरी के लिए मरीजों को जाना होता था महानगर, अब यह सुविधा मंडला में भी

मण्डला (News Witness) - हड्डी से संबंधित कठिन उपचार के लिए अब तक जिलेवासियों को नागपुर, जबलपुर व अन्य महानगरों तक जाना पड़ता रहा है लेकिन अब कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना के प्रयास और जिला चिकित्सालय में आधुनिक मशीनों की उपलब्धता किये जाने से यह सुविधा अब जिलेवासियों को मंडला चिकित्सालय में ही मिलने लगी है। जिला चिकित्सालय मंडला में कूल्हा प्रत्यारोपण की सफल सर्जरी की गई है। जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ, चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टॉफ ने सफल ऑपरेशन किया है।


जानकारी के मुताबिक कटरा मंडला निवासी संतोष झारिया 35 वर्ष गिर गये थे जिन्हें कूल्हे में दर्द की शिकायत बताई गई थी। जिला चिकित्सालय में 19 दिसंबर को भर्ती होने के बाद एक्सरे कराया गया जिसमें नेक फीमर बोन टूट जाना सामने आया। मरीज को कूल्हा प्रत्यारोपण की सलाह दी गई। मरीज निश्चतेना जांच में अनफिट पाया गया लेकिन जिला चिकित्सालय मंडला के निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ.प्रवीण उइके इस ऑपरेशन को जिला अस्पताल में ही करने में सहमत हुए। जिला अस्पताल में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना के प्रयास से आधुनिक मशीनों की उपलब्धता हो सकी है। जिससे 8 जनवरी 2024 को मरीज का फिटनेस मिलने के बाद हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमेन्द्र चौहान, डॉ. सूरज मरावी व टीम के द्वारा बाएं कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण किया गया। जिला अस्पताल स्तर में इस तरह की जटिल सर्जरी बडी सफलता मानी जा रही है। 

FB_IMG_1704728350507


इस टीम ने की सर्जरी

इस जटिल ऑपरेशन की टीम में निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. प्रवीण उइके, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.हेमेन्द्र चौहान, डॉॅ. सूरज मरावी, नर्सिंग ऑफिसर शहनाज खान, हेमलता डहरवाल, योगिता मरावी, कमेश्वरी पटले, अंकिता पटेल, स्नेहलता पीटर, स्वाती कौशल, ब्रजेन्द्र बैरागी, वार्ड बॉय अमित वनवासी, भूवन पटेल, स्वीपर विमला और गीता शामिल रहीं।

IMG-20230703-WA0007

zafar

No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *