काम करते समय पहली मंजिल से गिरा मजदूर, हुई मौत - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Monday, December 18, 2023

demo-image

काम करते समय पहली मंजिल से गिरा मजदूर, हुई मौत

Polish_20231218_231753939

मंडला (NEWS WITNESS) - जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई में पुट्टी व पुताई का कार्य कर रहे एक मजदूर का पहली मंज़िल से गिर कर जान चली गई है। मामला ठेकेदार की लापरवाही का बताया जा रहा है। ठेकेदार के द्वारा मजदूरो को सुरक्षा के किसी भी प्रकार के उपकरण प्रदान नहीं किए गये थे प्राप्त जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई में पुताई पुट्टी का कार्य करते समय मजदूर माल्खु यादव उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम लूरी जामगांव जो की पहली मंज़िल से काम के दौरान नीचे गिर गये थे। जिन्हें स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर मंडला जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था रास्ते में माल्खू यादव की मौत हो गयी थी। बताया जा रहा है की माल्खू यादव के 2 छोटे छोटे बच्चे है जिनका लालन पालन अब कौन करेगा ऐसी विकट समस्या अब उनके परिवार के ऊपर आ चुकी है। परिवार प्रशासन से उचित न्याय की गुहार लगा रहा है। फ़िलहाल मवई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामलें जाच में जुटी हुई है।  

IMG_20231218_233307
रिपोर्ट - मनोज यादव, बिछिया

IMG-20230703-WA0007

zafar

No comments:

Post a Comment

Contact Form

Name

Email *

Message *