मंडला (NEWS WITNESS) - जिले के घुघरी में लगातार
अवैध रूप से गांव-गांव तक शराब दुकान से पहुंचने की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद
कुछ युवाओं ने घुघरी शराब दुकान से बोलेरो वाहन MP50BC0497 में दो पेटी अवैध रूप से शराब ले जाते हुए वाहन को रोका। जिसमें चालक
व अन्य व्यक्ति से शराब के संबंध में जानकारी ले कर घुघरी पुलिस को सूचना देकर
शराब जब्त कराई है। पुलिस ने शराब अपने कब्जे में लेते हुए मामला कायम कर जाच में
जुटी।

No comments:
Post a Comment