![]() |
विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर
एसपी ने ली बैठक |
मंडला - आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा
द्वारा जिले के पुलिस राजपत्रित अधिकारी, थाना व चौकी
प्रभारियों की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम के सभाकक्ष में ली। बैठक में लघु अधिनियम
एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों में वृद्धि लाने, अवैध शराब
के कारोबार में लिप्त लोगों पर निगाह रख कार्यवाही, नशीले
मादक पदार्थ बेचने वालो पर कार्यवाही करने, शस्त्र
लायसेंसी दारानों के शस्त्रों को थानों में जमा कराने की समीक्षा, गुण्डा बदमाशों की सूची व थानों के रिकार्ड अपडेट कर आदतन अपराधियों की
गतिविधियों में नजर रख कार्यवाही करने, पूर्व में चुनाव के
दौरान अशांति एवं विघ्न पैदा करने वाले बदमाशों को सूचीबद्ध करने निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने कहां कि गुंडा
निगरानी बदमाशों की नियमित चेकिंग करें, गुंडे
एवं बदमाशों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही करने के साथ गिरफ्तारी एवं बेम्यादि
वारंटो की तामिल में सुधार लाने, जिले की सामान्य सुरक्षा
योजना (आपात योजना) तैयार करने, चेक पोस्ट की सुरक्षा एवं
पेट्रोलिंग कराने की जानकारी लेते हुये वाहन चेकिंग करने विशेषकर जिले के अंदर
प्रवेश करने वाले वाहनों की सूक्ष्मता से चेकिंग करने, क्षेत्र
के संवेदनशील मतदान केंद्रों में विशेष निगाह रखने, क्षेत्र
के सूचना तंत्र को मजबूत करने के कड़े निर्देश दिए गए।
एसपी ने विधानसभा चुनाव को निर्विध्न सम्पन्न कराने के
लिए बल की आवश्यकता के बारे में चर्चा कर जानकारी ली। इसके साथ ही समस्त थाना
प्रभारियों को चुनाव से संबंधित जानकारी संधारित करने एवं त्वरित भेजने,
प्रतिबंधात्मक एवं लघु अधिनियम की कार्यवाही में बढ़ोत्तरी करने एवं
विशेष अभियान चलाकर लंबित अपराधों का निकाल करने के निर्देश दिये।
अधिकारी कर्मचारियों को बीट क्षेत्र की गतिविधियों की
जानकारी रखने के निर्देश :
एसपी ने कहा कि जनता से बेहतर तालमेल स्थापित करें, उनकी शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति से निराकरण करने, थाना चौकी प्रभारियों को उनके क्षेत्र के प्रत्येक पोलिंग बुथ की जानकारी
एवं लोकेशन होनी चाहिए एवं पोलिंग बूथ या गावों के भ्रमण के दौरान आमजन से
वार्तालाप कर मतदान के महत्व के बारे में बताने, थाना
क्षेत्र में आने वाले गांवों की जनसंख्या की जानकारी रखने, निगरानी
एवं माफी बदमाशों पर विशेष निगाह रखने, थाना चौकी के बीट के
अधिकारी कर्मचारियों को उनके बीट क्षेत्र की प्रत्येक गतिविधियों की जानकारी रखने
व प्रभारी अधिकारी को उससे अवगत कराने के निर्देश दिए।
विधानसभा चुनाव के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण :
पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्वाचन आयोग एवं पुलिस मुख्यालय
के मुख्यालय के निर्देशों के अनुरूप जिले में आगामी विधानसभा चुनाव 2023
ड्यूटी के लिए जिला मुख्यालय, अनुभाग, थाना, चौकी स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन करने एवं जिले
के समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी, विशेष पुलिस
अधीकारियों को चुनाव आचार संहिता, चुनाव के संबंधमें विशेष
कानूनी प्रावधानों, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदानकेंद्रों,
अंतर्राज्यीय चेकिंग नाका, एफएसटी, एसएसटी, सेक्टर पुलिस मोबाइल और मतदान केंद्रों पर
की जानी वाली कार्य एवं दायित्व के संबंध में मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण
संबंधी वीडियो के माध्यम से प्रशिक्षण दिये जाने के लिए निर्देर्शित किया गया।
ये रहे उपस्थित :
आयोजित बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला अमित वर्मा, समस्त अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी, चुनाव सेल प्रभारी, रक्षित निरीक्षक, समस्त थानों के थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं रीडर उप निरीक्षक बाल्मीक चौबे उपस्थित रहें।








No comments:
Post a Comment