नापतौल विभाग की कार्रवाई : वजन में गड़बड़ी और नियमों का उल्लंघन करने पर 7 पर प्रकरण दर्ज - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Tuesday, August 29, 2023

नापतौल विभाग की कार्रवाई : वजन में गड़बड़ी और नियमों का उल्लंघन करने पर 7 पर प्रकरण दर्ज

मण्डला (NEWS WITNESS) - निरीक्षक नापतौल द्वारा की गई औचक जांच के दौरान अलग-अलग ग्रामों में 7 संस्थानों पर विधिक माप विज्ञान अधिनियम तथा मध्यप्रदेश विधिक माप विज्ञान अधिनियम का उल्लंघन पाए जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिद्धी विनायक किराना लोकेश कछवाहा ग्राम पुरवा, शुभ ट्रेडर्स विपिन श्रीवास्तव भुआबिछिया, राजेश जंघेला कोसमघाट, मुरलीवाला बेकरी सुदीप केसरवानी देवदरा मंडला, तुसार किराना रागिनी साहू ग्राम कटरा, मोहन किराना मोहन वीरानी फूलसागर एवं राय ट्रेडर्स हार्डवेयर आलोक राय बबैहा पर प्रकरण दर्ज किए गए। आगामी त्यौहारों को देखते हुए औचक जांच निरंतर जारी रहेगी।


No comments:

Post a Comment