तंखा मेमोरियल के दिव्यांग बच्चों ने बनाई आकर्षक राखियां - newswitnessindia

Breaking

Your Ad Here

Saturday, August 12, 2023

तंखा मेमोरियल के दिव्यांग बच्चों ने बनाई आकर्षक राखियां

जनपद अध्यक्ष मंडला व रोटरी एवं इनर व्हील के सदस्य ने खरीदी राखियां 

मंडला - जस्टिस तंखा मेमोरियल रोटरी फार स्पेशल चिल्ड्रन स्कूल बड़ी खैरी, मंडला के प्यारे मासूम दिव्यांग बच्चें अपनी कला से सभी को मंत्रमुग्ध कर रहे है। जस्टिस तंखा मेमोरियल के स्पेशल चिल्ड्रन स्कूल में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों में हुनूर की कमी नहीं है। यहां के बच्चे राखियाँ, बेग, मोबाइल कवर, केप, लिफाफे, पर्स, थैले समेत अन्य आकर्षक सामग्री बना रहे है। जिनकी कला को देख कर लोग भी आश्चर्य चकित हो जाते है। 

बता दे कि राखी का त्यौहार नजदीक ही है। जिसको लेकर जस्टिस तंखा मेमोरियल रोटरी फार स्पेशल चिल्ड्रन स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने आकर्षक राखियां बनाई है। रोटरी एवं इनर व्हील के सदस्य संजय तिवारी, सुदीप चौरसिया, प्रसन्न सराफ, गीता कल्पिवार, आशा चौधरी, रूबी तपा, अनीता चंद्रोल, रीता चौरसिया, मोना जैन द्वारा दिव्यांग बच्चों के द्वारा बनाई गई राखियाँ और अन्य समान खरीदकर बच्चो का उत्साहवर्धन किया है। इसके साथ इन बच्चों को चॉकलेट वितरित की है।


जनपद पंचायत अध्यक्ष ने दिव्यांग बच्चों से खरीदी राखी :


बता दे कि इन दिव्यांग बच्चों की कला पूरे जिले में प्रसिद्ध है। जिनकी कला को देखने जनप्रतिनिधि समेत अन्य लोग विशेष अवसरों पर आते है। इसी के अंतर्गत जनपद पंचायत अध्यक्ष संतोष सोनू भल्लावी जस्टिस तंखा मेमोरियल रोटरी फार स्पेशल चिल्ड्रन स्कूल के दिव्यांग बच्चों से मुलाकात करने पहुंचे। 

जहां उन्होंने बच्चों द्वारा बनाई गई राखियों को देखा। जिसे देखकर श्री भल्लावी ने प्रसन्नता जाहिर की और इन बच्चों द्वारा बनाए गई सामग्रियों की खरीददारी की, जिससे बच्चों का अपनी कला के प्रति उत्साह बना रहे। इसके साथ उन्होंने अपने संदेश में दिव्यांग बच्चों के हुनर की प्रसंशा की और शुभकामनाएं दी। इसके बाद उनके द्वारा बच्चों को चॉकलेट बांटी गई।

जस्टिस तंखा मेमोरियल रोटरी फार स्पेशल चिल्ड्रन स्कूल में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों द्वारा राखियां और अन्य सामग्री बनाई जा रही है। लोगों से अपील की गई है कि इन बच्चों द्वारा बनाई गई सामग्री को खरीद कर इन बच्चों का हौसला अफजाई करें। राखियां मिलने का स्थान जस्टिस तंखा मेमोरियल रोटरी फार स्पेशल चिल्ड्रन स्कूल बड़ी खैरी मंडला में है। जिसके सुबह 11 से दोपहर 1.30 बजे तक ली जा सकती हैं।

 



No comments:

Post a Comment